Skip to content

Tuesday, April 28, 2020

Sacchii Baatein || sachi batein fb || कड़वी मगर सच्ची बातें

Sacchii Baatein || sachi batein fb || कड़वी मगर सच्ची बातें 

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website 


क्या आप जानते है :---
                                      
                                     




       ______________________________________________________________________

 1. 
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है 
मान लिया होतो हार और 
अगर ठान लिया होतो जीत @

2. 
ज़िंदगी चाहें एक दिन की हो 
या चार दिन की 
उससे ऐसे जिओ जैसे की ज़िंदगी तुम्हे नहीं मिली 
तुम ज़िंदगी को मिले हो @

3. 
बिच रिश्ते से लोट आने का कोई फायदा नहीं 
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय 
करनी पड़ेगी 
जितनी दुरी तय करने पर आप लक्ष्य पहुँच 
सकते है @

4. 
कर दिया है बेफिक्र तूने 
फ़िक्र अब में कैसे करु 
फ़िक्र तो यह है की अब 
तेरा शुक्र कैसे करु @

5. 
सीढ़िया उन्हें मुबारख हो 
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है 
मेरी मंजिल तो आसमान है 
मुझे तो रास्ता खुद बनाना है @

6.
चमचा जिस बर्तन में रहता है,,
 उसी को खाली कर देता है,
 चमचों से सावधान..!!

7.
ज्यादा भोझ लेकर चलने वाले 
अक्सर डूब जाते है 
वो अभिमान का हो या सम्मान का।
फिर चाहे 

8.
कभी फुरसत में 
अपनी कमियों पर गौर करना 
दूसरों का आईना बनने की 
ख्वाहिश मिट जायेगी। 

9. 
निशब्‍द हो जाता हूँ 
जब देखता हूँ 
दो घड़ी की रोटी के लिए इतनी मेहनत और.. 
 एक हम नमक ज्‍यादा है, 
कहकर थाली खिसका देते है। 

10. 
जो टेढ़े हैं उन्हें छोड़ दिया जाता है, 
जीवन भी कितना अजीब है,
जो सीधे हैं उन्हें ठोक दिया जाता है.! 

11.
किस्मत को ही बदल देता है. 
वक्त बड़ा अज़ीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, 
और न चलो तो… 

12. 
एक से टूटा तो दूसरे से जोड़ लेते हैं, 
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, 
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.। 
13. 
आजकल रिश्ते भी 
काश हम भी इसके जैसे होते..! 
वाई-फाई के नेटवर्क की तरह हैं... 
 
14. 
मैं हँसता हूँ तो बस 
और लोग देख के कहते है 
अपने ग़म छिपाने के लिए.. 

15. 
कसूर हर बार गलतियो का नही होता।
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, 
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.! 
कुछ रिश्ते..
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं 

_____________________________________________

must read..


No comments:

Post a Comment