You're Most Welcome You Are Visiting Our Website
मनुष्य को सही समय आने पर ही अपनी बात बोलनी चाहिए तभी उसकी बात को महत्व मिलता हैं वो तरक्की किस काम की !
1.
उस पढ़ाई का कोई
मतलब नहीं
जो तुम्हें इंसानियत नहीं
सिखाती हो !
2.
पागल कितना
'अजीब ' शब्द है ना
लोग कहे तो बुरा लगता है
और लड़की कहे तो अच्छा
लगता है !
3.
जीत की आदत अच्छी है
मगर
कुछ रिश्तों में हार जाना
बहतर होता है !
4.
जिनकी
जिद हो आपको झुकाने की
उनसे
किनारा करना ही अच्छा होता है !
5.
किसी को ख़ुशी देकर
अगर
आपको ख़ुशी होती है तो
यकींन मानिये आपको भगवान ने
बना कर कोई गलती नहीं की
है !
6.
तकलीफ की सुरंगो से जब
जुगरती है ज़िंदगी
तो
अक्सर अपने हाथ और साथ
दोनों छोड़ देते है !
7.
रिश्ते अगर दिल से
होतो
तोड़ने से भी नहीं टूटते है
ओर
दिमाग़ में होतो
जोड़ने से भी नहीं जुड़ते है !
8.
झूठे इंसान की
उच्ची आवाज
सच्चे इंसान को
खामोश करा देती
है
लेकिन सच्चे इंसान की ख़ामोशी
झूठे इंसान की बुनियाद
हिला देती है !
9.
रिश्तो को जोड़े रखने के लिए
कभी झूठा गुगा
बहरा
बनना ही पड़ता है !
10.
"माँ " "बाप "
से
प्यार करो
कभी बेफवा नहीं होंगे !
__________________________________________
_____________________
________
No comments:
Post a Comment