Skip to content

Saturday, May 2, 2020

Sacchii Baatein || sachi batein fb || कड़वी मगर सच्ची बातें

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website 









____________________________________________________________________
कड़वी बातें 1
अपनी जिंदगी में किसी इंसान क
अपनी आदत न बनाना
क्‍योंकि जब वो बदलता है
तो उससे ज्‍यादा खुद पर गुस्‍सा आता है!!

कड़वी बातें 2
कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छांव देती है,
हद से ज्‍यादा उम्‍मीदें हमेशा घाव ही देती है।

कड़वी बातें 3
जब तक किसी काम को किया नही जाता
तब तक वह असंभव लगता है।

कड़वी बातें 4
अगर वो आपको याद नहीं करते तो
आप याद कर लीजियें
रिश्‍ते निभाते वक्‍त मुकाबला नहीं किया जाता..!

कड़वी बातें 5
चैन से जीने के लिए
4 रोटी और 2 कपड़े काफी है
पर बेचैनी से जीने के लिए
4 गाड़ी और 2 बंगले भी कम है।

कड़वी बातें 6
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये…
साहेब क्योकि छोटा सा “हाँ” और
छोटा सा “ना” पूरी जिंदगी बदल देता है।

कड़वी बातें 7
जो पानी से नहायेगा वो
सिर्फ लिबास बदल सकता है…
लेकिन जो पसीने से नहायेगा
वो इतिहास बदल सकता है…।

कड़वी बातें 8
आप तब तक यह नहीं समझ पाते
की आपके लिए कौन महत्‍वपूर्ण है,
जब तक आप उन्‍हें वास्‍तव में खो नहीं देते।

कड़वी बातें 9
ज़िन्दगी का कड़वा सच
इन्सान तब नहीं खोता,
जब वो भीड़ में होता है,
इन्सान तब खोता है
जब वो अकेला होता है!

कड़वी बातें 10
सच सूरज की तरह है.
आप उस पर कुछ देर के लिए पर्दा डाल सकते हैं
पर वह कहीं जाने वाला नहीं.

कड़वी बातें 11
मैं हमेशा खुश रहता हूँ,
क्योंकी में किसी से भी कोई उम्मीद नहीं रखता हूँ।
उम्मीदें हमेशा दर्द देती हैं।

कड़वी बातें 12
किसी ने धूल
क्या झोंकी आँखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा..!

कड़वी बातें 13
छाता और दिमाग जब तक काम करते हैं!
जब तक खुले हो
बंद हो तो बोझ लगने लगते हैं!


कड़वी बातें 14
होती तो हैं ख़ताएँ हर एक से मगर..
कुछ जानते नहीं हैं कुछ मानते नहीं..!!

कड़वी बातें 15
अजीब शब्द हैं
सॉरी इंसान कहे,
तो झगड़ा ख़त्म डॉक्टर कहे,
तो इंसान ख़त्म! 


must read..

No comments:

Post a Comment