Friday, January 24, 2020

Kadvi Sacchi Baatein In Hindi || कड़वी मगर सच्ची बातें


You're Most Welcome You Are Visiting Our Website







रिश्तों  की चाय में शकर जरा माप  के रखना चाहिये 
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा 
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा !

इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे 
पर इतना भी मीठा मत बनो 
की लोग तुम्हें निगल जाए ! 

*परिवर्तन* से डरना और 
*संघर्ष* से कतराना 
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़त है
क्योंकि जो वक़त सिखाता है 
वो कोई नहीं सीखा सकता !

कीचड़ में पैर फस जाए तो नल के पास जाना 
चाहिए 
मगर 
नल को देख कर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए 
इसी प्रकार 
ज़िंदगी में "बुरा समय" आ जाए
तो 
पेसो का उपयोग करना चाहिए 
मगर 
पैसे को देख कर बुरे रास्तो पर नहीं जाना चाहिए !

मुँह पर "सच " बोलने की आदत है मुझे 
इसलिए लोग मुझे बतमीज कहते है !

बहुत ही सुन्दर वर्णन है 
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए अभिमान मर 
जाएगा 
आखों  थोड़ा भीगा कर देखिए पत्थर दिल 
पिघल जाएगा 
दाँतो को आराम देकर देखिए स्वास्थ्य सुधर 
जाएगा 
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए कलेश का 
कारवाँ गुजर जाएगा 
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए खुशियों का 
संसार नज़र आएगा !

दवा जेब में नहीं परन्तु 
शरीर में जाए तो असर होता है 
वैसे ही अचे विचार मोबाइल में नहीं 
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है ! 

सच बोलना तो दूर रहा 
आजकल लोग 
सच सुनना भी पसंद नहीं करते ! 

10.
अपनी ज़िंदगी में इंसान को 
अपनी आदत न बनाना 
क्योकि जब वोबदलता है 
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है !

11.
कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छाँव देती है 
हद से ज्यादा उमीदें हमेसा घाव ही देती है !

12.
जब तक किसी काम को नहीं किया जाता 
तब तक वह असम्भव लगता है !

13.
अगर वो आपको याद नहीं करते तो 
आप याद कर लिजिए 
रिश्तें निभाते वक़्त मुकाबला नहीं किआ जाता ! 

14.
चैन से जीने के लिए 
चार रोटी दो कपड़े काफी है 
पर बेचैनी से जीने के लिए 
  चार गाडी और दो बंगले कम है ! 

15.
\शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये 
साहिब क्योकि छोटा सा "हां " और 
छोटा सा "ना" पूरी ज़िंदगी बदल देता है !

16.
जो पानी से नहायेगा वो 
सीर्फ लिबाज बदल सकता है 
लेकिन जो पसीने से नहाएगा 
 वो इतिहास बदल सकता है !

17.
आप तब तक नहीं समझ पाते 
की आपके लिए कोन सही ही 
जब तक आप वास्तव में खो नहीं देते !

18.
ज़िंदगी का कड़वा सच 
इंसान तब तक नहीं खोता 
जब तक भीड़ में होता है 
इंसान तब खोता है 
जब वो अकेला होता है !

19.
सच सूरज की तरह होता है 
आप उस पर कुछ देर तक ही पर्दा दाल सकते है 
पर वह कहीं जाने वाला होता !

20.
में हमेशा खुश रहता हु 
क्योकि में किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता 
उम्मीदे हमेशा दर्द ही देती है !


_________________________________________
_______________________________
____________



Thank you for visiting our website!




No comments:

Post a Comment