Skip to content

Thursday, March 26, 2020

Sacchii Baatein || sachi batein fb || कड़वी मगर सच्ची बातें

हमारे इस ज़माने में 
अक्सर वक़्त गुजर जाता है 
हमे समझने और समझाने में @

2. 
ना में तुम्हारा था 
ना कभी तुम मेरे थे 
और ना तुम किसी के हुए 
और 
ना ही आज तक में किसी का हो पाया @

3. 
अब भी नहीं बदली आदतें 
उसकी 
पहले जुल्फों से खेलती थी 
अब दिल से खेलती है 
पहले नजरों से घायल करती थी
अब 
वार खंजर से करती है @

4. 
कोई जिस्म की चाहत रखता है 
ओर 
तो कोई पहना महोबत करता है 
खता हमसे भी हुई 
जो तेरी रूह से प्यार कर बैठे 
वरना तुमसे भी हसीन चहेरे 
मेरी नजर में थे @

5. 
पास बुलाती है आँखे तुम्हारी 
कभी तुम भी हमे अपने 
पास बुला लिए करो 
नजरों से करते हो 
इश्क़ का इजहार तुम 
कभी जुबा से भी इकरार कर दिए करो @

6. 
हम तो रोज ही आते है गली 
में तुम्हारी तुम भी कभी 
तुम भी कभी हमारी महफ़िल 
को सजाओ तो जाने 
हमें तो हर वक़त रहता है ख्याल आपका 
कभी आप हमारे लिए बेचैन हो तो 
जाने @

7. 
कौन कहता है की इश्क़ सिर्फ 
चेहरे से होता है 
मेरे मेहबूब से मिलो गए तो 
तुम्हें भी महोबत की 
वजह का एहसास होगा @


8. 
दूर जाते देख कर भी 
में उसे पुकार न सका 
महोबत तो थी मगर 
वो आसमान ओर में ज़मीन 
इश्क़ अधूरा सा लगा 
मुझे तेरा मेरा @


9. 
करके इशारे नजरों से
तूने महोबत का इस कदर 
इजहार किआ 
भरी महफ़िल में बात चली जब मेरी 
तूने सरे आम मेरी महोबत से इंकार 
कर दिया @


10. 
कई आशिक़ बदले थे 
उसने मेरे जाने के बाद 
तन्हाई में बेठ के रोटी थी 

Wednesday, March 11, 2020

सच्ची बातें || Sachi Batein Fb

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website 



1.
जो लोग बुद्धि को छोड़कर 
भावनाओं  में बह जाते है ,
उन्हें हर कोई मुर्ख 
बना सकता है ! 

2. 
माना की पैसे से खुशियां 
नहीं खरीदी जा सकती 
पर पैसे के बिना खुश होना 
थोड़ा मुश्किल होता है !

3. 
सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं है 
हमारी 
हम अकेले ही 
पूरी महफ़िल को हिलाने का 
हौसला रखते है !

4. 
ठण्ड में हाथ काम नहीं करते 
और 
घमंड में दिमाक काम नहीं 
करता !

5. 
दूसरों के घर में जाकर 
हगामा 
वही लोग करते है जिन्हें 
उनके घर में कोई इज्जत 
नहीं मिलती !

6. 
जब अपने ही शामिल होते है 
दुश्मनों की चाल में ,
तो फिर शेर भी फस जाता है 
कुत्तों के बिछाए हुए जाल में !


______________________________________________
_______________________________
_____________


Sunday, February 16, 2020

Ek Sikh || एक सीख़

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website

 sacchiibaatein.blogspot.com


                ___________________________________________________________

एक सीख़........ 

आज में अंगूर ख़रीदने बाज़ार गया 
पूछा... क्या भाव है?
बोला: 80 रू किलों 

पास ही कुछ अलग़ - अलग़ 
टूटे हुए अंगूर के दाने पड़े थे......... 

मैंने पूछा: क्या भाव है इनका ?
वो बोला: 30 रु किलो 

मैंने पूछा: इतना काम दाम क्यों ?
वो बोला: है तो ये भी बहुत बड़िया 
पर ये गुच्छे में से टूटे 
हुए है !

में समझ गया की जिस प्रकार अंगूर की कीमत गुच्छे 
में से टूटने के बाद कम हो गई उसी प्रकार 
परिवार की क़ीमत भी कम हो जाती है 
उनसे अलग होने के बाद !

सीख़ : अपने परिवार और मित्रो से 
हमेसा जुड़े रहे , प्यार बनाए रखे !





______________________________________
___________________________
________________



एक नई सोच

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website

मनुष्य को सही समय आने पर ही अपनी बात बोलनी चाहिए तभी उसकी बात को महत्व मिलता हैं वो तरक्की किस काम की !





1. 
उस पढ़ाई का कोई 
मतलब नहीं 
जो तुम्हें इंसानियत नहीं 
सिखाती हो !

2. 
पागल कितना 
'अजीब ' शब्द है ना 
लोग कहे तो बुरा लगता है
और लड़की कहे तो अच्छा 
लगता है !

3. 
जीत की आदत अच्छी है 
मगर 
कुछ रिश्तों में हार जाना 
बहतर होता है ! 

4. 
जिनकी 
जिद हो आपको झुकाने की 
उनसे 
किनारा करना ही अच्छा होता है !

5. 
किसी को ख़ुशी देकर 
अगर 
आपको ख़ुशी होती है तो 
यकींन  मानिये आपको भगवान ने 
बना कर कोई गलती नहीं की 
है !

6. 
तकलीफ की सुरंगो से जब 
जुगरती है ज़िंदगी 
तो 
अक्सर अपने हाथ और साथ 
दोनों छोड़ देते है ! 

7. 
रिश्ते अगर दिल से 
होतो 
तोड़ने से भी नहीं टूटते है 
ओर 
दिमाग़ में होतो 
जोड़ने से भी नहीं जुड़ते है ! 

8. 
झूठे इंसान की 
उच्ची आवाज 
सच्चे इंसान को 
खामोश करा देती 
है 
लेकिन सच्चे इंसान की ख़ामोशी 
झूठे इंसान की बुनियाद 
हिला देती है !

9. 
रिश्तो को जोड़े रखने के लिए 
कभी झूठा गुगा 
बहरा 
बनना ही पड़ता है ! 

10. 
"माँ " "बाप "
से 
प्यार करो 
कभी बेफवा नहीं होंगे !


__________________________________________
_____________________
________

Thank you for visiting our website!


 Ek Nayi Soch || एक नई सोच. Ek Nayi Soch ,एक नई सोच ,एक नई सोच शायरी , Ek nayi soch quotes in hindi ,ek nayi soch status in ...


Sunday, February 9, 2020

बेहतरीन सच्ची बातें और एक अच्छी सोच

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website 


बेहतरीन सच्ची बातें और एक अच्छी सोच




1.
दुनिया में लोग कभी आईना नहीं देखते
अगर,
आईने में चित्र नहीं "चरित्र "
नजर आता तो !

2.
रोटी किसी की माँ की कभी
ठंडी नहीं होती
मैंने फुटपाथों पर भी
जलते हुए चूल्हों को देखा है !

3.
तूम आकर थाम लो ना मुझे
बाबू सभी ने छोड़ दिया है मुझे
आपका समझकर !

4.
साँस तो लेने दिया करो
आँख
खुलते ही याद आ जाते हो!

5.
मीठे लोगों से मैंने
यह जाना, कड़वे
लोग अक्सर सच्चे
होते है !

6
वक़त कभी भी एक जैसा नहीं
रहता है
हमंने अक्सर उनको भी रोते हुए
देखा है
जो अक्सर
ओरो को रुलाते है !

7.
जब ज़िंदगी आपको दुःखी होने के सौ
कारण बता देती है तो
आप भी जिंगदी को बता दिए करो
आपके पास मुस्कराने के लिए
हजारो वजह है !

8.
उदास होने के लिए तो पूरी जिंदगी
पड़ी है
एक बार नज़र तो उठा कर
देखो
आपको हँसाने के लिए दुनियाँ
खड़ी है !

9.
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे क्यों ना हो
उन्हें कभी भी मत तोडना
क्योकि
पानी चाहे कितना भी गन्दा क्यों ना हो
अगर प्यास नहीं बुझा सकता
तो वह आग जरूर बुझा सकता है !

10.
किसी पेड़ के
कटने का किस्सा
ना होता
अगर
कुल्हाड़ी के
पीछे लकड़ी का
हिस्सा ना होता

". . उफ्फ ..
ये अपने .."

____________________________________________________
_________________________
__________

Thank you for visiting our website!



Friday, January 24, 2020

Kadvi Sacchi Baatein In Hindi || कड़वी मगर सच्ची बातें


You're Most Welcome You Are Visiting Our Website







रिश्तों  की चाय में शकर जरा माप  के रखना चाहिये 
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा 
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा !

इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे 
पर इतना भी मीठा मत बनो 
की लोग तुम्हें निगल जाए ! 

*परिवर्तन* से डरना और 
*संघर्ष* से कतराना 
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़त है
क्योंकि जो वक़त सिखाता है 
वो कोई नहीं सीखा सकता !

कीचड़ में पैर फस जाए तो नल के पास जाना 
चाहिए 
मगर 
नल को देख कर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए 
इसी प्रकार 
ज़िंदगी में "बुरा समय" आ जाए
तो 
पेसो का उपयोग करना चाहिए 
मगर 
पैसे को देख कर बुरे रास्तो पर नहीं जाना चाहिए !

मुँह पर "सच " बोलने की आदत है मुझे 
इसलिए लोग मुझे बतमीज कहते है !

बहुत ही सुन्दर वर्णन है 
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए अभिमान मर 
जाएगा 
आखों  थोड़ा भीगा कर देखिए पत्थर दिल 
पिघल जाएगा 
दाँतो को आराम देकर देखिए स्वास्थ्य सुधर 
जाएगा 
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए कलेश का 
कारवाँ गुजर जाएगा 
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए खुशियों का 
संसार नज़र आएगा !

दवा जेब में नहीं परन्तु 
शरीर में जाए तो असर होता है 
वैसे ही अचे विचार मोबाइल में नहीं 
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है ! 

सच बोलना तो दूर रहा 
आजकल लोग 
सच सुनना भी पसंद नहीं करते ! 

10.
अपनी ज़िंदगी में इंसान को 
अपनी आदत न बनाना 
क्योकि जब वोबदलता है 
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है !

11.
कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छाँव देती है 
हद से ज्यादा उमीदें हमेसा घाव ही देती है !

12.
जब तक किसी काम को नहीं किया जाता 
तब तक वह असम्भव लगता है !

13.
अगर वो आपको याद नहीं करते तो 
आप याद कर लिजिए 
रिश्तें निभाते वक़्त मुकाबला नहीं किआ जाता ! 

14.
चैन से जीने के लिए 
चार रोटी दो कपड़े काफी है 
पर बेचैनी से जीने के लिए 
  चार गाडी और दो बंगले कम है ! 

15.
\शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये 
साहिब क्योकि छोटा सा "हां " और 
छोटा सा "ना" पूरी ज़िंदगी बदल देता है !

16.
जो पानी से नहायेगा वो 
सीर्फ लिबाज बदल सकता है 
लेकिन जो पसीने से नहाएगा 
 वो इतिहास बदल सकता है !

17.
आप तब तक नहीं समझ पाते 
की आपके लिए कोन सही ही 
जब तक आप वास्तव में खो नहीं देते !

18.
ज़िंदगी का कड़वा सच 
इंसान तब तक नहीं खोता 
जब तक भीड़ में होता है 
इंसान तब खोता है 
जब वो अकेला होता है !

19.
सच सूरज की तरह होता है 
आप उस पर कुछ देर तक ही पर्दा दाल सकते है 
पर वह कहीं जाने वाला होता !

20.
में हमेशा खुश रहता हु 
क्योकि में किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता 
उम्मीदे हमेशा दर्द ही देती है !


_________________________________________
_______________________________
____________



Thank you for visiting our website!




Thursday, January 23, 2020

Ek Nayi Soch || एक नई सोच


You're Most Welcome You Are Visiting Our Website

We Are Provide :- Ek Nayi Soch ,एक नई सोच ,एक नई सोच शायरी , ek nayi soch quotes in hindi , ek nayi soch status in hindi , achi soch status in hindi 

एक नई सोच शायरी 


1.
हर चीज की कीमत 
वक़त आने पर ही पता 
चलती है , मुफत में 
मिलता हुआ ऑक्सीजन 
हस्पताल में 
बहुत महगा बिकता है ! 

2.
पैसा हैसियत 
बदलता है जनाब 
औकात नहीं ! 

3.
मैंने दो तरह के लोगो से 
धोखा खाया है 
एक जो मेरे अपने थे और 
दूसरे वो जो मेरे बहुत 
अपने थे ! 

4.
सच्चे इंसान को 
ही क्यूँ 
हमेसा गलत इंसान को 
इतनी सफाई 
देनी पड़ती है ! 

5.
एक उम्र के बाद 
बीते हुए उम्र की बात 
उम्र भर याद आती है 
लेकिन वो 
बीती हुई उम्र 
उम्र भर वापस नहीं आती !

एक नई सोच शायरी 

6.
चलो ये जन्म 
तो निकल गया 
अगले जन्म में 
जरूर अचे क्रम करेंगे ! 

7.
वक़त अगर 
एक जैसा ही रहता तो 
फिर अपनों की 
पहचान कैसे होती ! 

8.
मुझे छाओ रखा 
खुद जलता रहा धुप में 
मैंने देखा एक फरिस्ता 
मेरे पिता के रूप में ! 

9.
में शुक्रगुजार हु उन लोगों का 
जिन्होंने बुरे वक़त में मेरा साथ 
छोड़ दिया ,
क्योंकि उन्हें बरोसा था की 
में मुसीबतों से अकेला ही 
निपट लगा ! 

10.
आदमी दुःख में काम 
आना चाहिए 
वरना ख़ुशी में तो 
हिजड़े भी नाचने आ जाते है !

Ek Nayi Soch


11.
याद रखना मेरे दोस्त 
माफ़ी गलती होती है 
धोख़े की नहीं !

12.
कर्म चाहे आप कितना भी 
अच्छा कर लो 
लोग तारीफ तो बस 
समसान में ही करेंगे ! 

13.
मैंने गीता और कुरान को 
कभी लड़ते नहीं देखा है 
जो इनके लिए लड़ते है 
उन्हें कभी इन्हे 
पढ़ते नहीं देखा है !

14.
मौका मिले 
तो सारथि 
बनने का प्रयत्न करना 
स्वार्थी बनने 
का नहीं ! 

15.
ज़िंदगी दोस्ती से 
और तरकी 
दुश्मनों से 
नापी जाती है ! 

ek nayi soch quotes in hindi


16.
मुँह पे कड़वा 
बोलने वाले लोग 
कभी धोखा नहीं देते 
क्योकि मैंने 
अक्सर मीठे बोल 
बोलने वालो को वक़त के 
साथ बदलते देखा है !

17.
संबल कर चल नादान 
ये इंसानो की बस्ती है 
ये तो रब को भी आजमा लेते है 
तेरी क्या हस्ती है !

18. 
भरोसा 
खुदा पर है तो 
जो लिखा है तक़दीर में 
वही पाओगे 
भरोसा अगर 
खुद पर है तो 
खुदा वही लिखेगा 
जो आप चाहोगे !

19. 
मेरा ये मानना है की 

में हर किसी के लिए अपने आपको 
अच्छा साबित नहीं कर सकता 
लेकिन में उनके लिए 
बहुत अच्छा हु जो मुझे समझते है 
इंसान खुद की नजर में 
सही होना चहिए 
क्योंकि दुनियाँ तो भगवान से भी 
खुश नहीं है ! 

20. 
सहने वाले जब दर्द 
सह कर भी मुस्कुरादे 
तब उनके दर्द का 
बदला तो ऊपरवाला 
ही लेता है ! 

________________________________________
__________________________
____________

Thank you for visiting our website!