SACCHI BAATEIN SHAYARI IN HINDI AND ENGLISH

Thursday, March 26, 2020

Sacchii Baatein || sachi batein fb || कड़वी मगर सच्ची बातें

You're Most Welcome You Are Visiting Our Website 




Sacchii Baatein , sachi batein fb ,sachi batein images ,sachi batein quotes in hindi images , कड़वी मगर सच्ची बातें , kadvi magar sachi baten ,kadvi baate in hindi ,kadvi baatein status , kadvi baat lekin sach hai 




COVID-19 (coronavirus) | HSC Public Health Agenc

घर में रहे सुरक्षित रहे। 




____________________________________________________________________


दीवाने कम नहीं 
हमारे इस ज़माने में 
अक्सर वक़्त गुजर जाता है 
हमे समझने और समझाने में @

2. 
ना में तुम्हारा था 
ना कभी तुम मेरे थे 
और ना तुम किसी के हुए 
और 
ना ही आज तक में किसी का हो पाया @

3. 
अब भी नहीं बदली आदतें 
उसकी 
पहले जुल्फों से खेलती थी 
अब दिल से खेलती है 
पहले नजरों से घायल करती थी
अब 
वार खंजर से करती है @

4. 
कोई जिस्म की चाहत रखता है 
ओर 
तो कोई पहना महोबत करता है 
खता हमसे भी हुई 
जो तेरी रूह से प्यार कर बैठे 
वरना तुमसे भी हसीन चहेरे 
मेरी नजर में थे @

5. 
पास बुलाती है आँखे तुम्हारी 
कभी तुम भी हमे अपने 
पास बुला लिए करो 
नजरों से करते हो 
इश्क़ का इजहार तुम 
कभी जुबा से भी इकरार कर दिए करो @

6. 
हम तो रोज ही आते है गली 
में तुम्हारी तुम भी कभी 
तुम भी कभी हमारी महफ़िल 
को सजाओ तो जाने 
हमें तो हर वक़त रहता है ख्याल आपका 
कभी आप हमारे लिए बेचैन हो तो 
जाने @

7. 
कौन कहता है की इश्क़ सिर्फ 
चेहरे से होता है 
मेरे मेहबूब से मिलो गए तो 
तुम्हें भी महोबत की 
वजह का एहसास होगा @


8. 
दूर जाते देख कर भी 
में उसे पुकार न सका 
महोबत तो थी मगर 
वो आसमान ओर में ज़मीन 
इश्क़ अधूरा सा लगा 
मुझे तेरा मेरा @


9. 
करके इशारे नजरों से
तूने महोबत का इस कदर 
इजहार किआ 
भरी महफ़िल में बात चली जब मेरी 
तूने सरे आम मेरी महोबत से इंकार 
कर दिया @


10. 
कई आशिक़ बदले थे 
उसने मेरे जाने के बाद 
तन्हाई में बेठ के रोटी थी 
वो हर किसी से दिल लगाने के बाद @


___________________________________________________________________

Thank you for visiting our website!

Ek Sikh || एक सीख़ 

एक नई सोच

बेहतरीन सच्ची बातें और एक अच्छी सोच

Kadvi Sacchi Baatein In Hindi || कड़वी मगर सच्ची बातें

Ek Nayi Soch || एक नई सोच

Kadvi Sacchi Baatein In Hindi || कड़वी मगर सच्ची बातें

SACCHI BAATEIN FOR LOVE 

SACCHI BAATEIN 

SACCHI BAATEIN

SACCHI BAATEIN

Rohtash Nain at March 26, 2020
Share

No comments:

Post a Comment

‹
›
Home
View web version

Contributors

  • Rohtash Nain
  • Tannu Panchal
Powered by Blogger.